UPSC Preparation Tips: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पास करना ज्यादातर छात्रों का सपना होता है। यूपीएससी देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। लेकिन इस एग्जाम का क्लियर करने के बाद किसी व्यक्ति को संवैधानिक पद, रूतबा, अच्छा वेतन और समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने के अवसर खुल जाते हैं। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे यूपीएसई के सिविल सर्विस एग्जाम को आप पास कर सकते हैं। कैसे इस एग्जाम के लिए होने वाली तीन चरणों की तैयारी कर सकते हैं। ये टिप्स आपके लिए सफलता का मंत्र साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नकल पर चला चाबुक, जयपुर में REET Exam के मद्देनजर इंटरनेट किया गया बंद
सिलेबस
यूपीएससी की तैयारी इसके सिलेबस से की जाती है। आप सिलेबस को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें, समझें और देखें।
टाईम-टेबल
यूपीएससी की तैयारी का दूसरा सबसे मुख्य कदम है टाईम टेबल रेडी करना क्योंकि सिविस सेवा परीक्षा के लिए सबसे अधिक जरूरी है छात्र में कॉन्फिडेंस और डेडिकेशन। इसलिए सबसे पहले अपनी समय-सारणी के तैयार कर ही इसके अनुसार पढ़ाई शुरू करें।
न्यूज पेपर पढ़ना
यूपीएससी की परीक्षा के मुख्य सेक्शन करेंट अफेयर्स भी है क्योंकि हर साल करेंट अफेयर्स से कई प्रश्न आते हैं। करेंट अफेयर्स को जानने के लिए न्यूज-पेपर एक अच्छा ऑप्शन है तो इसलिए अखबार को नियमित तौर पर पढ़ने की आदत डाल लें।
एनसीईआरटी है बेहद जरूरी
यूपीएससी की तैयारी में सबसे अहम रोल बेसिक ज्ञान को होता है जिसके लिए एनसीईआरटी की किताबें बहुत महत्वपूर्ण होती है। एनसीआरटी पढ़ने के बाद ही आप जरूरी अन्य विषयों को और अच्छी तरह से पढ़ और समझ सकेंगे।
ऑप्शनल का चयन
यूपीएससी की तैयारी में ऑप्शनल सब्जेक्ट का बहुत अधिक महत्व है। क्योंकि इस एग्जाम में ऑप्शनल विषय से आपके नंबर काफी ज्यादा बढ़ कर आ सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पसंद के ऑप्शनल सब्जेक्ट को प्राथमिकता देनी होगी। इसके अलावा आपको जिस विषय में सहजता महसूस हो तो आप उस विषय को ही चुने।
आंसर राइटिंग का अभ्यास करें
तैयारी करने वाले छात्रों को किसी भी विषय या टॉपिक को पढ़ने के बाद सिलेबस में दिए गए और जरूरी टॉपिक्स से जुड़े उत्तर को लिखने का अभ्यास करना चाहिए। इसके लिए मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं जिससे आप सिविल सेवा के मेन्स की परीक्षा में आप अच्छा उत्तर लिख पाएंगे।
नोट्स बनाएं
छात्रों को किताब से पढ़ाई करने के साथ महत्वपूर्ण टॉपिक्स के शॉर्ट नोट्स बनाने हैं जो कि रीविजन करने के लिए काम आ सकें। अन्यथा छात्र पीछे का पढ़ा हुआ भूल जाएंगे। परीक्षा जब पास होती है तो कम समय और कम दिनों में ही शॉर्ट नोट्स आपको तैयारी में बहुत मदद करेंगे।
मॉक टेस्ट हैं जरूरी
यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को पिछले 5 से 7 साल के सिविल सेवा परीक्षा प्रश्न को हल करने चाहिए। इसके साथ ही इन प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न थोड़े घूमा कर दिए जाते हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट देना है। इसके बाद आपको खुद ही आंकलन हो जाएगा और आपकी तैयारी भी अच्छी होगी।
तनाव कम लें
सबसे जरूरी बात तैयारी के दौरान तनाव होना सामान्य बात है, फिर कम से कम तनाव लें, तनाव रहित होकर अपनी तैयारी व अपने लक्ष्य पर फोकस करें। ऐसे लोगों और जानकारियों से बचें जो तैयारी जो आपकी हिम्मत पर आशंका व आपके कॉन्फिडेंस को कम करते हैं, नेगेटिविटी से भी बचें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।