Home Guard Bharti 2023: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बेरोजगारों को रोजगार देने देने के लिए कार्यरत हैं। सरकार ने प्रदेश में रोजगार विकसित करने के लिए विदेशी दौरा भी किया है। इसी बीच अब नए साल के अवसर पर बेरोजगारों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। सरकार ने होमगार्ड के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसमें बेरोजगार युवा अपना आवेदन कर सकते हैं।
30,000 पदों पर भर्तियां
बता दें कि सरकार ने होमगार्ड के 30,000 पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों पर परीक्षा का आयोजन यूपी व्यापम द्वारा ही किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए और इसमें जरूरी योग्यता 10वीं और 12वीं होनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया को करीब 3 महीने तक जारी रखा जाएगा और इसमें सरकार नोटिफिकेशन भी जारी करेगी। बताया जा रहा है कि भर्ती 2023 से मार्च 2023 तक जारी रहेगी। जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
यूपी होमगार्ड में भर्ती होने के लिए जरूरी दस्तावेजों में 10वीं-12वीं की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड आदि जरूरी है। इसके अलावा यूपी में अलग-अलग विभागों में भर्ती की प्रक्रिया के लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अब जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहता है, वह विभाग की संबंधित वेबसाइट पर विजिट कर सकता है जिसमें किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई किया जा सकता है। अपनी तैयारी के साथ उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।