BPSC School Teacher Exam 2023 Important Notice Out: इस साल बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है। बकायदा परीक्षा को लेकर तिथि की घोषणा की जा चुकी है। मालूम हो कि 24-26 अगस्त तक आयोजित होने वाली BPSC School Teacher Exam 2023 के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
अभ्यर्थियों की होगी ये जिम्मेदारी
आपको बता दें कि ये सूचना ओएमआर शीट्स को लेकर है। जानकारी हो कि परीक्षा शुरू होने से केवल एक घंटे पहले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। पेपर समाप्त होने के बाद, अभ्यर्थी को उस समय तक एग्जामिनेशन हॉल में रुकना होगा जब तक उनकी ओएमआर शीट सील नहीं कर दी जाती। इसको लेकर बकायदा कमीशन ने नोटिस जारी कर कहा है कि इस परीक्षा के संपन्न होने के बाद अभ्यर्थी के सामने ही उनकी ओएमआर शीट सील की जाएंगी। जब ये काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही वे एग्जामिनेशन हॉल से बाहर जा पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Nag Panchami Holiday: नाग पंचमी पर स्कूलों में छुट्टी है या नहीं, पहले पढ़ लें ये खबर
कल रिलीज होगी एग्जाम सेंटर की लिस्ट
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC School Teacher Exam 2023 को लेकर 21 अगस्त के दिन एलॉट एग्जाम सेंटर संबंधित जानकारी साक्षा की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 21 अगस्त से शुरू होने वाले परीक्षा केंद्र का विवरण कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।