Success Story: एक साथ दो जुड़वा भाइयों ने किया JEE Mains Exam में टॉप, एक के आए 100 तो दूसरे के आए 99.99 परसेंटाइल

Success Story: यह तो हम सब जानते हैं कि JEE दुनिया की सभी कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस एग्जाम के लिए सभी को संघर्ष और मेहनत करनी पड़ती है। बच्चे पूरे साल जी तोड़ मेहनत और संघर्ष करते हैं और रिजल्ट आने के बाद उनके चेहरे पर खुशी अलग से ही नजर आती है। ऐसा ही कुछ जनपद हापुड़ के संजय विहार कॉलोनी में रहने वाले परिवार के साथ भी हुआ। उनके घर एक साथ एक नहीं बल्कि 2 खुशी आई। इस घर के दोनों बेटों ने एक साथ JEE का एग्जाम फुल मार्क्स से क्रैक किया।

JEE के एग्जाम में किया टॉप

जनपद हापुड़ के संजय विहार कॉलोनी में रहने वाले निपुण गोयल और निकुंज गोयल ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में में टॉप किया है । निपुण को इस एग्जाम में 100 परसेंटाइल मिले हैं वही निकुंज को 99.99% परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं। रिजल्ट देखने के बाद दोनों ही भाइयों की चेहरे पर खुशी का तेज अलग ही नजर आ रहा था।

स्कूल प्रिंसिपल ने भी की तारीफ

निपुण और निकुंज के स्कूल प्रिंसिपल ने दोनों बच्चों की तारीफ करते हुए बताया कि, यह बच्चे शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार है आज इन बच्चों ने जेई मैंस का एग्जाम 100 परसेंटाइल से क्रैक किया है। तो हमारे स्कूल के दो अन्य छात्रों ने भी इस परीक्षा में पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

सुरेश रैना ने दी बधाई

जेईई मेंस की परीक्षा में 100 परसेंटाइल लाने वाले निपुण गोयल बताते हैं कि, 2 साल पहले हमने फिटजी मेरठ ज्वाइन किया था। वहां हमें टीचर्स और फैकल्टी का पूरा सहयोग मिला था वहां के टेस्ट में भी हम दोनों के बीच एक हेल्थी कंपटीशन रहता था।

वहीं निकुंज गोयल का कहना है कि, जेई मेंस में मेरे 99.99% परसेंटाइल आए है और इसके लिए मैंने कोचिंग और गुरुजनों का बहुत आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिनकी मदद से मैं यह कर पाया हूं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना सर ने भी हमें बधाई दी हैं हमें बहुत अच्छा लगा।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version