CBSE Compartment Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के परीक्षा परिणाम में जिन छात्रों को असफलता मिली है, उनके लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है। इनसे पहले ये जानना जरुरी है कि सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में की गयी सिफारिशों के आधार पर ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर ‘पूरक’ परीक्षा करने का निर्णय लिया है। इसके अलवा ख़बर यह है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट या कहे तो पूरक परीक्षा जुलाई के महीने में बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। इस बाबत बोर्ड ने घोषणा कर दी है।
परीक्षा में असफल रहे स्टूडेंट्स को मिलेगा एक और मौका
मालूम हो कि CBSE के परीक्षा परिणाम में दसवीं में 1,34,774 व 12वीं में 1,25,705 छात्र असफल रहे हैं। ऐसे में जो छात्र परीक्षा पास करने में सफल नहीं हो पाए हैं, उनके लिए बोर्ड के द्वारा उत्तीर्ण होने व परीक्षा में प्रदर्शन सुधार के लिए एक और अवसर दिया जाएगा। इसमें छात्रों को पूरक परीक्षा (Compartment) में शामिल होना पड़ेगा। इस परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक स्टूडेंट्स सीबीएसई पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
इस महीने में आयोजित होगा सीबीएसई पूरक एग्जाम
मिली जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को पूरक परीक्षाओं में दो विषयों में जबकि 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को एक विषय में अपने अंकों में सुधार लाने का मौका CBSE Board द्वारा दिए जाएंगे। बहरहाल, बताया गया है कि जिन स्टूडेंट्स को पूरक श्रेणी में रखा गया है और जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जाएगी और तारीखों की घोषणा Central Board of Secondary Education द्वारा जल्द की जाएगी। उक्त बात की जानकारी सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।