SSC MTS Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अभी हाल ही में मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई थी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। लेकिन अब इसकी अंतिम तिथि आ गई है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की एमटीएस भर्ती के लिए फॉर्म फिल नहीं किया है वह जरूर फिल कर ले। फॉर्म भरने के लिए बस एक दिन का ही समय बाकी है।
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही अप्लाई किया जा सकता है। कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से फॉर्म फिल कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 है और इसमें 19 फरवरी तक फीस भरने की तारीख तय की गई है। अब परीक्षा की तारीखों को लेकर अभी आधिकारिक वेबसाइट पर कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन जल्द ही इसकी भी जानकारी सामने आएगी।
करेक्शन के लिए इस दिन खोली जाएगी विंडो
बताया जा रहा है कि इस परीक्षा का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ट होगा जो अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन के बाद एप्लीकेशन कनेक्शन के लिए 23 फरवरी 2023 तक विंडो खुली रहेगी और अगले दिन 24 फरवरी को बंद होगी। यदि किसी के फॉर्म में कोई करेक्शन करनी होगी तो वह 23 फरवरी को की जा सकती है इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में कुल 12523 पद भरे जा सकते हैं। जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 9239 पद हैस जबकि सीबीएसई में हवलदार पद पर 529 वैकेंसी निकाली गई है।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
एमटीएस नॉन टेक्निकल पद पर इस ग्रुप 18 से 25 साल तय किया गया है जिसमें इनकी संख्या 2665 है। जबकि नॉन टेक्निकल पद की संख्या 2023 है, जिसमें एज ग्रुप 18 से 27 साल है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का शुल्क भी देना होगा इसमें महिला उम्मीदवार, एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।