SSC CHSL Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा-2022 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी ख़बर है। मालूम हो कि देशभर से 32 लाख 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं अधिक है। ऐसे में छात्रों की संख्या अधिक और पदों की संख्या कम होने की वजह से एक पद के लिए कम से कम सात सौ अभ्यर्थियों के बीच सीधे तौर पर प्रतियोगिता होने की संभावनाएं जताई जा रही है। गौर करने वाले बात यह हा कि बिहार और उत्तर प्रदेश से इन रिक्त पदों के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन आयोग के पास आए हैं। इनमें बिहार से लगभग पांच लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किये जाने की बातें सामने आई है।
परीक्षा में होगी प्रतिस्पर्धा
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से संबधित विस्तृत जानकारी या फिर अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। आपको वेबसाइट के माध्यम से सही जानकारी मिल जाएगी। वहीं दूसरी बात, अगर आप भी एसएससी परीक्षा (SSC Exam) की तैयारी कर रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 को भी देख सकते हैं। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक एसएससी सीएचएसएल नियुक्ति परीक्षा करीब 4500 पदों के लिए आयोजित की जानी है। इसके लिए देशभर से कुल 32 लाख 35 हजार 474 आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं।
दो सत्रों में होगी परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से एलडीसी, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति होगी। सीएचएसएल टीयर-1 की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जानकारों की मानें तो इस परीक्षा को मार्च आयोजित की जाने की प्रबल संभावनाएं है। टियर-2 परीक्षा को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिनमें प्रत्येक में दो मॉड्यूल होने की संभावना है। अभ्यर्थियों को विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत है। इस बार की परीक्षा में प्रतिस्पर्धा का दौड़ अन्य के मुकाबले कहीं अधिक होगा। बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि सेक्शन- 1 में दो मॉड्यूल पेपर गणित एबिलिटीज और रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस के हैं। सेक्शन- 2 में, मॉड्यूल-1 का पेपर अंग्रेजी लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन का है, जबकि मॉड्यूल- टू का पेपर जनरल अवेयरनेस का है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से संबधित विस्तृत जानकारी या फिर अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।