SSC CHSL Exam 2022: अगर आप भी SSC CHSL की वैकेंसी के लिए इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि SSC CHSL के लिए एक जरूरी अपडेट आया है। केंद्र सरकार ने कई अलग-अलग संगठनों लोवर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा की साल 2022 की अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी। आमतौर पर केंद्रीय विभागों में हजारों पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की अधिसूचना पहले ही घोषित की गई थी। यह भर्ती 5 नवंबर को ही जारी की जानी थी लेकिन किसी कारणवश यह मुमकिन नहीं हो पाया। बाद में एसएससी ने इसकी डेट बदलकर 6 दिसंबर 2022 कर दिया था।
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन साथ ही शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया
अगर SSC के पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो अधिकतर SSC अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि CHSL परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ कर्मचारी चयन आयोग इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। अगर आप भी इस आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको ssc.nic.in पर लॉगइन करके अपना फॉर्म फिल करना होगा। यानी जरूरी डिटेल्स देकर एप्लिकेशन सब्मिट करना होगा। इसके साथ ही आवेदकों को इसके लिए निर्धारित की गई ऑनलाइन परीक्षा शुल्क देना होगा।
12वीं पास के लिए केंद्रीय विभागों में हजारों नौकरियां
आमतौर पर SSC में हजारों भर्तियां निकाली जाती हैं। पिछले साल यानी 2021 में आयोग द्वारा परीक्षा के लिए एसएससी ने 6072 भर्तियां निकाली थीं। साल 2020 की परीक्षा के लिए 4791 भर्तियां निकाली गई थी। इसी क्रम में कयास लगाए जा रहे हैं कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 के लिए हजारों पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है।