SSC CHSL 2023 ने 1600 पदों पर निकाली वैकेंसी, 12वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे अप्लाई

SSC CHSL 2023: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नोटिस जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी तारीखें सामने आई है। आइए जानते हैं कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के लिए आप कब तक अप्लाई कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिस की सभी जानकारी आप अधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म फिल कर सकते हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आपको सभी डिटेल्स आसानी से मिल जाएंगी। इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जून 2023 है। वही ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तारीख 10 जून 2023 तय की गई है। अगर आप इसमें कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो 14 और 15 जून को करेक्शन के लिए विंडो खोली जाएगी। 

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! TS Inter 2023 के रिजल्ट जारी, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

इन तारीखों में होगी परीक्षा

आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक एसएससी सीएचएसएल 2023 के टियर वन की परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 22 अगस्त 2023 के अंतर्गत किया जाएगा। वहीं टियर सेकंड की तारीख अभी जारी नहीं की गई है। इनको जल्द ही जारी किया जाएगा। इसमें 1600 पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को 100 रुपए का शुल्क भी देना होगा। जिसमें महिला कैंडिडेट के साथ-साथ sc-st और पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ ईएसएम कैंडिडेट को कोई चार्ज नहीं देना। इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति भी होगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 27 साल के बीच तय की गई है और उसे किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। 

ये भी पढ़ें: SSC GD Result 2023: पैरामिलिट्री फोर्सेस की मार्क्स शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version