SSC CGL Tier 1 Result 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी सीजीएल भर्ती में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने एसएससी सीजीएल टायर 1 के स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की जारी करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। नई तारीखों के अनुसार एसएससी सीजीएल के उम्मीदवार अब टायर वन की आंसर की और फाइनल आंसर की 27 फरवरी के बाद डाउनलोड कर पाएंगे। इसी के साथ स्कोरकार्ड को जारी करने की तारीखों में भी बदलाव किया है पहले स्कोरकार्ड 22 फरवरी थी लेकिन इसे बदल कर अब स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने की तारीख 27 फरवरी के बाद जारी की जाएगी। बता दें कि स्कोरकार्ड और आंसर की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना पड़ेगा।
एसएससी द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन
एसएससी द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार, “कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I), 2022 का रिजल्ट 09.02.2023 को घोषित कर दिया है और टियर- I परीक्षा के रिजल्ट राइट-अप के अनुसार, अंक और फाइनल आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने थे। लेकिन कुछ कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया है। साथ ही सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सीजीएलई, 2022 (टियर- I) के अंक और फाइनल आंसर-की अब 27 फरवरी 2023 से 13 मार्च 2023 तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए फिर से निर्धारित की गई है।”
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
इस तरह स्कोरकार्ड को करें डाउनलोड
- एसएससी द्वारा स्कोरकार्ड जारी करने के बाद आप एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एसएससी सीजीएल 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें।
- लिंक को खोलने के बाद आप अपना लॉगइन डीटेल्स और पासवर्ड सबमिट कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अपना कोट का देखें और इसे डाउनलोड भी कर ले।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट को चेक करते रहें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।