Sarkari Naukri: आज का युवा एक अच्छी नौकरी के लिए कई तरह की कोशिशे करता है। मगर कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी उसे अच्छी नौकरी नहीं मिलती है। इस वजह से अक्सर युवा निराश हो जाते हैं। एक अच्छी कमाई कराने वाली नौकरी हर किसी की चाहत होती है। अगर आप किसी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको ये खबर खुश कर देगी। दरअसल, आपके पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
इन पदों पर निकली है भर्तियां
आपको बता दें कि राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल में सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के अंदर काफी भर्तियां निकली है। असिसटेंट फायर ऑफिसर और फायरमैन 2021 के लिए पदों की भर्तियां निकली है। आपको बता दें कि इन पदों के लिए जरूरी फिजिकल टेस्ट को दोबारा से जारी किया गया है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं या फिर पहले ही अप्लाई कर चुके हैं तो आपके लिए जानना काफी जरूरी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट smssb.rajasthan.gov.in से शेड्यूल को चेक और अधिक जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना
क्या है परीक्षा की लेटेस्ट तारीख
यहां पर आपको बता दें कि एएफओ पद के लिए फिजिकल और प्रैक्टिकल परीक्षा 12 और 13 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं, फायरमैन पदों के लिए 15 से 28 दिसंबर 2022 के बीच राजस्थान के सभी जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पहले इन तारीखों पर होनी थी परीक्षा
वहीं, पहले एएफओ पदों के लिए फिजिकल और प्रैक्टिकल परीक्षा 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित की जानी थी। वहीं, फायरमैन पदों के लिए परीक्षा 28 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच राजस्थान के सभी जिलों में आयोजित होनी थी।
ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे
इतने पदों पर होगी भर्ती
RSMSSB के भर्ती अभियान के तहत 600 से अधिक पदों को भरा जाएगा। वहीं, इसकी कुल गिनती 629 पदों के लिए है। इनमें से 29 पदों पर असिसटेंट फायर ऑफिसर के लिए भरे जाएंगे। वहीं, बाकी के 600 पदों पर फायरमैन को भर्ती किया जाएगा। मालूम हो कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया बीते साल सितंबर और अक्टूबर महीने में शुरु की गई थी, जो कि ऑनलाइन प्रक्रिया थी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।