RPSC paper leak : राजस्थान में आरपीएससी की ओर से सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में जहां एक तरह गहलोत सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है तो वहीं, इस मामले से जुड़े ओरोपियो पर भी कई सारे सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही कई पॉलीटिकल कनेक्शन भी सामने आ रहे हैं। भाजपा की तरफ से लगातार अशोक गहलतो की सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इन उठते सवालों का जवाब देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि, “इसमें शामिल परीक्षार्थियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जिसने इस तरह के मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शनिवार को रद्द किए गए पेपर की नई तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी।” आपको बता दें इस मामले में अब तक 44 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Also Read: BSSC Paper Leak: बिहार ग्रेजुएट लेवल बीएसएससी पेपर लीक, वायरल प्रश्न पत्र की जांच होगी जल्द
गहलोत सरकार का बड़ा एक्शन
सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले पर गहलोत सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए रासुका लगाने का एलान किया है। सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘आज भी, यह हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हमने हाल ही विधानसभा में एक कानून पारित किया है जिसके तहत ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलेगी जरूरत पड़ी तो और कड़ा कानून बनाएंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘दुर्भाग्य से कई ऐसे गिरोह बन गए हैं जो बच्चों को गुमराह करते हैं। जो बच्चे (परीक्षार्थी) इसमें शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिससे भविष्य में बच्चे इस तरह के काम में शामिल नहीं हों …पढ़ाई कर पास हों और नौकरी में जाएं।’
15 लाख में हुई डील
आपको बता दें, सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई है। जिसने इस पेपर को लीक करने के लिए 15 लाख की डील की थी। पेपर लीक होने के बाद इस मामले में 44 लोगों पर एक्शन लिया जा चुका है। इसके साथ ही मामले की जांच चल रही है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।