GATE COAP 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

GATE COAP 2023 Registration: आईआईटी कानपुर द्वारा गेट (GATE) 2023 के परीक्षा रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर 16 मार्च 2023 को जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद गेट सीओएपी 2023 (GATE COAP) यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कॉमन ऑफर एक्सेप्ट पोर्टल 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने शुरू कर दी है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अगले चरण का हिस्सा बनने के लिए सीओएपी के लिए आईआईटी खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट -coap.iitkgp.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

GATE COAP 2023: गेट सीओएपी के पांच मेन राउंड आयोजित होंगे

मालूम हो कि सीओएपी 2023 (COAP 2023) काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शेड्यूल की घोषणा संस्थान द्वारा पूर्व में की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, सीट अलॉटमेंट राउंड-1 की शुरुआत 20 मई से की जाएगी। उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि जारी तिथियां टेंटेटिव डेट हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार गेट सीओएपी के पांच मेन राउंड आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें उम्मीदवारों के पास चुनने के लिए तीन ऑप्शन प्राप्त होंगे। जिनमें एसेप्ट एंड वेट, रिटेन एंड फ्रीज और रिजेक्ट ऑल एंड वेट। जानकारी हो कि ये ऑप्शन हर राउंड में दिए जाएंगे। जिनमें से उम्मीदवारों द्वारा चयन किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: MPPSC Recruitment 2023: उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, MPPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, यहां देखें योग्यता समेत अन्य डिटेल

GATE COAP 2023: गेट सीओएपी मेन का शेड्यूल हुआ जारी

गौरतलब है कि गेट परीक्षा में सफल उम्मीदवार सीओएपी में पंजीकरण कराते हैं। जानकारों की मानें तो सीओएपी पोर्टल के जरिए ये तय होता है कि गेट स्कोर के मुताबिक उम्मीदवारों को संस्थानों में नामांकन और जॉब प्रकिया में शामिल होने का अवसर मिले। गेट सीओएपी 2023 मेन के पहला राउंड – 20 से 22 मई 2023 तक आयोजित किया जाएगा। दूसरा राउंड – 27 से 29 मई 2023 को आयोजित होगा। तीसरा राउंड – 3 जून से 5 जून 2023 तक चलेगा। चौथा राउंड – 10 से 12 जून 2023 तक होंगे। पांचवां राउंड – 17 जून से 19 जून 2023 तक चलेगा।

ये भी पढ़ें: NEET MDS Scorecard 2023: जारी होने वाला है नीट एमडीएस परीक्षा का स्कोरकार्ड, यहां से कर पाएंगे डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version