NEET UG 2023 के लिए जल्द शुरू होगी Registration प्रक्रिया, यहां जानें पूरी जानकारी

NEET UG 2023: नीट अंडरग्रैजुएट परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान पहले ही कर दिया था। इसी कड़ी में अब इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है। बता दें कि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार नीत यूजी 2023 परीक्षा की तारीख 7 मई 2023 है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, नीट अंडरग्रैजुएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इस हफ्ते शुरू किया जा सकता है। इसके रजिस्ट्रेशन के डाक्यूमेंट्स की बात की जाए तो, इसमें उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट, आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। नीत यूजी 2023 की परीक्षा की आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ सिलेबस की बात की जाए तो इसमें, भौतिक, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान सहित तीन प्रमुख विषय शामिल है। इसके सिलेबस की अधिक जानकारी लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Philips Scholarship Program: ऐसे करें फिलिप्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई, मिलेगी मेडिकल के छात्रों को छात्रवृत्ति

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

नीत अंडर ग्रेजुएट 2023 के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन NEET UG 2023 लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल बनाए और फिर लॉगिन करें। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और उसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें। सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।

ये भी पढ़ें: Admission Process in Khan Sir Classes: खान सर के क्लासेस में आप भी ले सकते हैं एडमिशन, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version