NEST 2023 Exam: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट यानी NEST 2023 परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रकिया शुरु है। इस बात की जानकारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर की ओर से साझा की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी NEST 2023 एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- nestexam.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
NEST 2023 Exam: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट संबंधित विस्तृत जानकारी
आपको बता दें कि बता दें कि नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट यानी NEST 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 फरवरी 2023 से ही जारी है। परीक्षा से संबंधित जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, NEST 2023 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2023 निर्धारित की गई है। मालूम हो कि नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2023 परीक्षा 24 जून को कई केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वो नीचे दिए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय – डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज, मुंबई में प्रवेश के लिए किया जाता है।
NEST 2023 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- परीक्षा के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर विजिट करें
- वेबसाइट की होम पेज पर मौजूद NEST 2023 के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे Online Registration के लिंक पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर अब नया पेज खुलेगा
- पेज पर मौजूद Apply Online Here के लिंक पर क्लिक करें
- प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर से एप्लीकेशन फॉर्म को भरें
- आवेदन होने के बाद एक कॉपी प्रिंट निकाल लें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।