Bihar D.El.Ed 2023 Registration Start: बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एग्जाम 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। इस परीक्षा के लिए आज से आवेदन प्रकिया की शुरुआत हुई है। डीएलएड परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस साइट के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे उम्मीदवार जो बिहार डीएलएड की परीक्षा देना चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए नियमों का पालन करते हुए बिहार बोर्ड को आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित जानकारी
आपको बता दें कि परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ऑफिशियल बेवसाइट पर विजिट करना होगा। जिसका पता है- secondary.biharboardonline.com. मालूम हो कि इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रकिया आज यानी 28 जनवरी 2023 से शुरू होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की जानकारी के अनुसार, बिहार डीएलएड परीक्षा 2023 (Bihar D.El.Ed 2023) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। डीएलएड परीक्षा को लेकर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 02 फरवरी 2023 के दिन जारी किए जाएंगे। बोर्ड की मानें तो इस एग्जाम के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 से 20 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा।
अन्य जरूरी तारीखें
बता दें कि बिहार डीएलएड परीक्षा 2023 (Bihar D.El.Ed 2023) संपन्न होने के बाद एग्जाम की आंसर-की 27 मार्च 2023 को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 निर्धारित किए गए है। वहीं, बिहार बीएसईबी डीएलएड एग्जामिनेशन रिजल्ट की घोषणा बोर्ड द्वारा इस साल के अगस्त या सितंबर महीने में किए जाने की संभावना है। परीक्षा से जुडे अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।