Rajasthan: राजस्थान से फिर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि, राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। 19 फरवरी को राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संविदा भर्ती का एग्जाम का आयोजन कराया जा रहा था। परीक्षा से 2 घंटे पहले सोशल मीडिया की एक साइट पर सीएचओ का पेपर लीक हो गया था।
राजस्थान करमचारी चयन बोर्ड मामले जांच करवा रही
इसी कड़ी में जिस व्यक्ति ने सीएचओ भर्ती का एग्जाम पेपर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। उसने अब हैरान करने वाला दावा किया है, पेपर भेजने वाले व्यक्ति का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहा है कि, उसने कई अभ्यर्थियों को यह पेपर भेज दिया था। उसका यह भी कहना है कि, यह पेपर को लगभग सभी अभ्यार्थियों के पास पहुंच गया था। साल की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के बाद राजस्थान करमचारी चयन बोर्ड इसकी जांच करवा रही है।
करीब 70% से ज्यादा प्रश्न हूबहू
बता दें कि, 19 फरवरी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से सीएचओ की परीक्षा का आयोजन होना था। एग्जाम रविवार को सुबह 10:30 बजे शुरू होना था लेकिन इस एग्जाम से 2 घंटे पहले एक विद्यार्थी ने दावा किया कि उसके पास यह पेपर पहले से ही है उसने पेपर पर गौर नहीं किया लेकिन बाद में पता चला कि इस पेपर के करीब 70% से ज्यादा प्रश्न असर पेपर में आए हैं।
भाजपा ने साधा निशाना
बता दें कि, इस मामले को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि यह एक अफवाह है वहीं इस पेपर लीक को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार पर हमला किया। इस पेपर लीक के मामले को लेकर राजस्थान भाजपा का कहना है कि प्रदेश सरकार पेपर लीक की घटना को किसी तरह से भी नहीं रोक पा रही है।
Also Read: Punjab TET 2023: इस दिन होगी पंजाब टीईटी की परीक्षा, सरकारी नौकरी पाने के लिए यहां करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।