RRB Group D PET: पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवारों के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट प्रयागराज के डीएसए मैदान पर लिया गया। यहां उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र चेकिंग कर परिसर में एंट्री दी गई। वहीं मुन्ना भाई पर नजर रखने के लिए भी पुलिस विभाग की अलग-अलग टीम निगरानी बनाए रखे थी। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज की ग्रुप डी भर्ती की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट का पहला चरण गुरुवार को समाप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में तीसरे दिन (गुरुवार) 1263 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं, जानकारी के मुताबिक 237 अभ्यर्थी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में अनुपस्थित रहे। बोर्ड द्वारा साझा की जानकारी के मुताबिक, इस टेस्ट में गुरुवार को 389 अभ्यर्थी फेल व 874 अभ्यर्थी पास हुए। बताया गया है कि पहले चरण में 13202 अभ्यर्थी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए चयनित हुए हैं।
दूसरे चरण की परीक्षा 28 फरवरी से
मालूम हो कि दूसरे चरण की परीक्षा 28 फरवरी से शुरु होगी। वहीं इसका अंत एक जनवरी को होगा। भर्ती बोर्ड द्वारा एक फरवरी को महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा आयोजित की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में 35 किग्रा वजन उठा कर 100 मीटर की दूरी महज दो मिनट में ही और सवा चार मिनट में एक किमी की दौड़ अभ्यर्थियों को पूरी करनी होती है। बता दें कि इस परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। जिसे बोर्ड द्वारा 15 फरवरी से आयोजित करने की बात कही गई है। उसके बाद अंतिम रिजल्ट जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
अभ्यर्थियों का हाल
आपको बता दें कि परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दराज इलाकों से पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। वहीं अभ्यर्थियों का यह सफर काफी मुश्किल भरा रहा। आलम यह था कि रोडवेज से लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली। कई अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर रात गुजारी और सुबह होते ही केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंच गए। प्रयागराज में इस टेस्ट में शामिल होने आए ज्यादातर अभ्यर्थी पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से हैं। इन परीक्षार्थियों का कहना है कि वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह इस परीक्षा में जरूर कामयाब होंगे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।