NLU CLAT 2024: अगर आप द कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की तैयारी में जुटे हैं तो ये ख़बर आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। दरअसल, इन परीक्षा के पैटर्न में अहम बदलाव किए गए हैं। जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चा तेज है। हालांकि, इन चर्चाओं के उलट हमने सच तलाशने की कोशिश की है। इसके संबंध में लेख के बीच में उन तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया है जो देशभर के छात्रों के लिए काम की बात है। हां, ध्यान दें कि ये ख़बर विशेषकर उन छात्र-छात्राओं के लिए हैं, जो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी टेस्ट 2024 (National Law University Test 2024) की तैयारी में जुटे हैं।
क्लैट में कम हुई प्रश्नों की संख्या
मालूम हो कि विद्यार्थियों को The Common Law Admission Test (CLAT) पास करने करने के बाद ही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में प्रवेश मिल पाता है। ऐसे में प्रति वर्ष इन परीक्षा का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा इन परीक्षा में शामिल होते हैं। इसका रिजल्ट औसत के मुकाबले बेहतर देखा गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से क्लैट परीक्षा डेट भी तय कर दी गई है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CLAT 2024 का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को तय केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा का दिन रविवार होगा। इस साल तीन दिसंबर को प्रस्तावित द कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में छात्रों को हर सवाल को हल करने को ज्यादा समय मिलने की बात कही जा रही है। इसके पीछे की वजह तलाशने के लिए हमने इन परीक्षा से संबंधित आधिकारिक और गैर-आधिकारिक वेबसाइट का अध्यन किया है। तमाम वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, द कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 150 से घटाकर 120 कर दी है। ये परीक्षा पूर्व में दो घंटे की होती थी। जो अभी भी इन्हीं समय के आधार पर आयोजित की जाएगी। हालांकि, छात्रों के लिए अच्छी ख़बर ये है कि इन परीक्षा में अब 150 सवालों के बदले 120 प्रश्न ही पूछे जाएंगे।
150 के बजाय पूछे जाएंगे 120 सवाल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2020 में CLAT Exam में कुल 200 प्रश्न पुछे जाते थे। हालांकि, प्रश्नपत्र में सवालों की संख्या में बदलाव किया गया। इसके बाद से अबतक क्लैट परीक्षा में सवालों की संख्या 150 थी। जिसे एक बार फिर बदलने की ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस साल दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा में एक बार फिर से सवालों की संख्या कम कर 120 कर दी गई है। इसके बाद से माना जा रहा है कि कंन्सोर्टियम के इस फैसले से छात्र अच्छे ढंग से पेपर को हल कर पाने में सक्षम होंगे। गौरतलब है कि उक्त परीक्षा से देशभर में 26 National Law Universities में लॉ कोर्स (Law Course) में छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलता है। जानकारी के लिए बता दें कि द कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में लाखों छात्र प्रतिवर्ष प्रतिभाग करते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।