SSC MTS Havaldar Exam 2023: अब इस तारीख को जारी होगा मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा का नोटिफिकेशन, यहां करें चेक

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

SSC MTS Havaldar Exam 2023: मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि SSC MTS Havaldar Exam 2023 से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना इसी महीने की 30 (जून) तारीख को जारी की जाएगी। मालूम हो कि इस परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन 14 जून को प्रकाशित होने वाला था। अब इसके तिथि में फेरबदल करने की सूचना SSC के द्वारा दी गई है।

30 जून को जारी होगी मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा की अधिसूचना

आपको बता दें कि इन परीक्षा को लेकर Staff Selection Commission के द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि ”मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBAN) परीक्षा 2023 का नोटिस जो अस्थायी रूप से 14 जून को प्रकाशित होने वाला था वो अब 30 जून को जारी किया जाएगा।” मिली जानकारी के अनुसार, एसएससी एमटीएस आधिकारिक अधिसूचना में अभ्यर्थियों को रिक्तियों की संख्या, परीक्षा और रजिस्ट्रेशन तारीखों, पात्रता मानदंड आदि जैसी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। एमटीएस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती की जाती है। इसके साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भी नियुक्ति की जाती है।

यह भी पढ़ें:Bihar Teachers: बिहार शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई, 1000 शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मियों की सैलरी पर लगाई रोक

SSC मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार वैकेंसी डिटेल्स

SSC MTS Havaldar Exam 2023 से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसा करने करने के लिए अभ्यर्थी को ssc.nic.in पर विजिट करना होगा। एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 के मुताबिक, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन करने की प्रकिया इसी महीने की 14 तारीख से शुरु होने वाली थी। जिसमें मामूली परिवर्तन के बाद वह अब 30 जून को या उसके बाद शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टियर I परीक्षा फिलहाल अक्टूबर के लिए निर्धारित की जाने की बातें सामने आई है।

ये भी पढ़ें: CBSE School : 10 सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री स्कूलों पर गिरी गाज, CBSE ने की मान्यता रद्द, यहां देखें लिस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version