NEET UG 2023: इस बार बीस लाख से ज्यादा छात्र देंगे नीट की परीक्षा

NEET UG 2023: इस बार नीट में कम से बीस लाख छात्रों के बैठने का अनुमान है। इसका एग्जाम 7 मई को होने वाला है। इस एग्जाम के लिए रात दिन एक कर रहे छात्रों को बस चार दिन और इंतजार करना होगा। परीक्षा से पहले कभी कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। ऐसी उम्मीद है कि 3 मई तक प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। हॉल टिकिट neet.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा।

इस साल 20 लांख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा

इस परीक्षा में वैसे तो हर साल ही बहुत छात्र बैठते हैं। इस परीक्षा को भारत में बड़ी परीक्षा माना जाता है। बॉयलॉजी से पढ़ने वाले हर छात्र का एक बार सपना होता है कि वो इस परीक्षा में बैठे और पास कर जाये। ऐसा लेकिन बहुत कम लोग कर पाते हैं। इस साल भी 20.87 हजार फार्म इस परीक्षा के लिए जमा किए गये हैं। इन में 11.8 लांख फीमेल कंडीडेट्स हैं जबकि 9.02 पुरूष कंडीडेट्स हैं। यानी पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है।

नियम व शर्ते

इस परीक्षा को देने वाले के लिए कुछ नियम व शर्ते भी हैं। इन नियमों का पालन अगर नहीं किया तो नुकसान हो सकता है। नीट परीक्षा 2023 में महिला उम्मीदवार फुल स्लीव्स कपड़े पहनकर एग्जाम नहीं दे सकती हैं। हाई हील्स और मोटे तलवे के जूते पहनकर भी एग्जाम नहीं दे सकते हैं। महिला छात्र झुमके, नोज पिन, हार, पायल, कंगन, पेंडेंट जैसी कोई ज्वैलरी पहनकर एग्जाम नहीं दे सकती हैं। इसके अलावा एग्जाम हॉल में जाने से पहले हॉलटिकिट पर लिखीं नियम व शर्ते ध्यान से पढ़कर ही एग्जाम देने के लिए जायेें।

Also Read: CMAT 2023 के लिए NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें अपना हॉल टिकट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version