NEET UG 2023: नीट परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं पढ़ी गाइडलाइंस तो यहां करें क्लिक

NEET UG 2023

NEET UG 2023

NEET UG 2023: NEET यानी नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( अंडर ग्रेजुएट ) का आयोजन 7 मई को किया जाएगा। देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित इस एकमात्र परीक्षा के लिए इस साल 16 लाख के करीब छात्रों पंजीकरण करवाया है। परीक्षा के लिए छात्रों की तैयारियों लगभव पूरी हो चुकी हैं और अब छात्र बस परीक्षा के दिन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, परीक्षा में जाने से पहले छात्रों को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना है। एग्जाम डे के लिए जारी गाइडलाइंस को छात्रों को एक बार ढंग से देख लें और उस हिसाब से तैयारी करें। आइए आपको बताते हैं एग्जाम डे के लिए जारी गाइडलाइंस के अनुसार आपको किन बातों का ध्यान रखना है और किन बातों को अवॉइड करना है।

परीक्षा से 45 मिनट पहले जाएं केंद्र

केंद्र में होने वाली तमाम औपचारिकताओं के बीच आप परीक्षा के लिए लेट न हों इसलिए ये सलाह दी जाती है कि पेपर से कम से कम 45 मिनट पहले ही सेंटर पहुंच जाएं। परीक्षा 2 बजे से 5:20 मिनट तक आयोजित होगी। छात्र 1:15 बजे से अपनी सीट पर बैठ सकते हैं और 1:30 बजे के बाद किसी को भी हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। 1:30 से लेकर 1:45 तक परीक्षा संबंधित जरूरी घोषणाएं होंगी और 1:45 पर प्रश्न पत्र बुकलेट दे दी जाएगी। 1:50 से लेकर 2 बजे तक कैंडिडेट्स को बुकलेट में अपने जरूरी डिटेल भरने होंगे। दोपहर में ठीक दो बजे पेपर शुरू हो जाएगा और शाम को 5:20 तक चलेगा।

ये डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें

NEET परीक्षा के लिए जाते समय अपने एडमिट कार्ड के अलावा ये सामान भी साथ जरूर ले जाएं। अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना जरूरी है। वैलिड और ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट आदि। अगर एप्लीकेबल हो तो PWD सर्टिफिकेट भी। एक पोस्टकार्ड साइज (4”x6”) कलर फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद हो, प्रोफार्मा के साथ लगानी है जो एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किया जाएगा। ये सेंटर पर इनविलिगेटर को देनी होगी।

भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें

स्टेशनरी आइटम जैसे पेंसिल, पेन, बॉक्स, इरेजर, कैलकुलेटर, राइटिंग पैड वगैरह साथ नहीं ले जाने हैं। इसके अलावा मोबाइल डिवाइस, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, स्मार्ट वॉच, ईयर फोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच भी साथ न ले जाएं। वहीं, गॉगल्स, हैंडबैंग, वॉटर बॉटल, किसी प्रकार का खाने का सामान, कैमरा, ब्रेसलेट, ज्यूलरी वगैरह भी साथ न ले जाएं।

ये भी पढे़ं: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version