NEET PG Exam 2023: NEET (National Elegibility cum Entrance Test) 2023 की परीक्षा को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दो रिट याचिकाएं दायर की गई थीं। इन याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस रवींद्र भट और दीपांकर दत्ता की बेंच ने NBE यानी National Board of Education से जवाब मांगा है। जिसके बाद इस सुनवाई को 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इन सब विवादों के बीच उम्मीदवारों के लिए 5 मार्च को एग्जाम आयोजन किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग
नीट पीजी 2023 की परीक्षा को स्थगित करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रवींद्र भट और दीपांकर दत्ता की बेंच द्वारा सुनवाई होनी है। छात्रों की मांग है कि रिजल्ट की घोषणा और काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होने के बीच को अंतर को कम किया जाए। इसके लिए परीक्षा की तारीख को मई या जून के अंत तक बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। वहीं NEET PG Exam 2023 का रिजल्ट 31 मार्च 2023 तक आ सकता है।
याचिकाओं में क्या की गई हैं मांगें?
13 छात्रों द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया को दो बार मोडिफाई किया गया है इसलिए इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए। इंर्नशिप पूरी करने की तारीख 11 अगस्त है और 11 अगस्त से ही नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू हो रही है। ऐसे में दोनों के बीच में बैलेंस बना पाना काफी मुश्किल है। इंटर्नशिप के दौरान छात्र लगभग 12 घंटे काम करते हैं और ऐसे में उन्हें पढ़ाई करने का बिल्कुल समय नहीं मिलेगा। वहीं विपक्ष का कहना है कि इस मामले पर लिए गए फैसले का असर लगभग 45000 छात्रों पर पड़ेगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।