NEET PG 2023: देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट आज, 27 फरवरी को नीट पीजी यानि राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा स्नातकार 2023 को लेकर सुनवाई करेगी। आज की सुनवाई के बाद ये साफ हो जाएगा कि नीट पीजी 2023 की परीक्षा का आयोजन होगा या फिर से परीक्षा टाली जाएगी। नीट पीजी 2023 की परीक्षा 5 मार्च 2023 को निर्धारित है। नीट पीजी 2023 परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठाई गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
नीट पीजी 2023 की परीक्षा को 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा। मगर छात्र इस परीक्षा को दो से तीन महीने आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने इस पर तर्क दिया है कि उन्हें इस परीक्षा के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। वहीं, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि नीट पीजी रिजल्ट की घोषणा और काउंसिंग प्रक्रिया के बीच के अंतर को कम किया जाए।
पिछली सुनवाई में क्या हुआ था
वहीं, 24 फरवरी को हुई पिछले सुनवाई के दौरान नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानि एनबीई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि 2.09 लाख छात्रों ने नीट पीजी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। अगर परीक्षा स्थगित की जाती है तो आने वाले कुछ समय में परीक्षा का आयोजन करना मुश्किल होगा, क्योंकि पहले से कई परीक्षा निर्धारित रहती है। उधर, याचिकाओं का कहना है कि अगर नीट पीजी की परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो भी काउंसलिंग 11 अगस्त के बाद शुरु होगी, जोकि इंटर्नशिप की कट-ऑफ तारीख है।
NBE जारी करेगा एडमिट कार्ड
वहीं, परीक्षा कराने वाली एजेंसी राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने 5 मार्च को होने वाली नीट पीजी 2023 की परीक्षा की तैयारी कर ली है। इस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है और दूसरी तरफ, एनबीई नीट पीजी 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।