NEET Exam 2023: नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। नीट परीक्षा 2023 का आयोजन 7 मई को होना है। ऐसे में छात्रों को नीट एडमिट कार्ड का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एक दो दिन में नीट यूजी एडमिट कार्ड को जारी कर सकती है। जिसे छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षार्थियों को करना होगा गाइडलाइन का पालन
नीट परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए ड्रेस कोर्ड और नीट एग्जाम गाइडलाइन भी बनाई गई है। जिसके जान लेना बेहद जरूरी है। जो छात्र नीट एग्जाम ड्रेस कोड को फॉलो नहीं करते हैं हैं उन्हें एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में उन छात्रों का पूरा साल बर्बाद हो सकता है। नीट एग्जाम का ड्रेस कोड लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग जारी किए गए हैं।
लड़को को पहनी होगी ये ड्रेस
नीट एग्जाम परीक्षा देने के लिए लड़को को आधी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट और पैरों में सिलपर पहनकर जाना होगा। वहीं लड़कियों को हल्के कपड़ों के साथ कम हील्स वाली सैंडल पहनकर एग्जाम सेंटर पर जाना होगा। इसके साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाना होगा। नीट ड्रेस के मुताबिक लड़को को हाफ बाजू की शर्ट और टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहनकर जाना अनिवार्य है। लड़को को फुल बाजू शर्ट और टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा पहनकर नहीं जाना है। यही नहीं जूते की जगह परीक्षा हॉल में सैंडल या चप्पल पहनकर जाना होगा।
लड़कियों को भारी पकड़े पहनने पर मनाही
नीट परीक्षा देने जा रही लड़कियों को भारी कपड़े नहीं पहनकर जाना मना है। लड़कियां सिर्फ आंधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं। उन्हें हाई हील्स वाले जूते चप्पल या सैंडल पहनकर परीक्षा हॉल में आने मना है। वह सिर्फ कम हील्स वाली चप्पल सैंडल पहन सकती हैं और इसके अलावा लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडे जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने से बचना चाहिए।
नीट एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक से दो दिनों पर जारी कर देगा। जिसे मेडिकल प्रवेश वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट Neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नीट ए़डमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।