JEE Main Session 2 Registration: जितने भी उम्मीदवार इस वर्ष इंजीनियरिंग में दाखिला लेना चाहते हैं और जेईई मेन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए ये बेहद जरूरी खबर है। आपको बता दें, जेईई मेन्स सेशन-2 की परीक्षा की तिथि जारी हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। मगर अभी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। मगर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार खबर आ रही है कि जल्द ही परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी।
जानें कब शुरू होगा सेशन 2 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन
बता दें, 7 फरवरी से सेशन-2 में होने वाली परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली थी। मगर अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और इसमें देरी का अनुमान लगाया जा रहा है। इसलिए सेशन 1 के पेपर 2 का परिणाम जल्द घोषित हो सकता है। वहीं जेईई मेन सेशन-1 के पेपर 1 का रिजल्ट जारी हो चूका है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पेपर-2 का रिजल्ट भी जारी किया जाने वाला है। वहीं रिजल्ट के जारी होने के बाद ही जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
फिलहाल नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। इसलिए जानकारी प्राप्त करने हेतु सभी उम्मीदवार एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नजर बनाएं रखें। तो आइए जानते हैं सेशन-2 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
ये भी पढ़ेंः Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले सभी उम्मीदवार एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब आपको होमपेज पर एक रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने जानकारी मांगी जाएगी। उसे भरें और खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 4: अब अपनी सारी डिटेल्स दें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करें।
स्टेप 5: अब आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
ये भी पढ़ेंः Indian Railway: भारत के रेलवे ट्रैक की लंबाई जानकर उड़ जाएंगे होश, यकीनन यह अनकही जानकारियां नहीं जानते होंगे आप
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।