NTA JEE Main Session 1 Admit Card: इंतजार खत्म! जेईई मेंस सेशन 1 एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

NTA JEE Main Session 1 Admit Card: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस की शुरुआत मंगलवार, 24 जनवरी से होने जा रही है। इस बाबत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। एनटीए द्वारा जेईई मेंस 2023 परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। पहले दिन यानी 24 जनवरी की पहले सत्र की जेईई मेंस परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए गए थे। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और अबतक एडमिट कार्ड किसी कारण से डाउनलोड नहीं कर पाए हैं तो उनके लिए अभी भी पर्याप्त अवसर है। उम्मीदवार एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले सत्र की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अभी सिर्फ पहले दिन यानी 24 जनवरी की जेईई मेंस परीक्षा के लिए ही प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। बाकी अन्य दिन की जेईई मेंस परीक्षाओं के लिए परीक्षा के दिन से सिर्फ दो-तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि यह व्यवस्था एनटीए द्वारा पहली बार लागू की गई है। हालांकि, इससे अधिकतर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा देश के 290 और विदेश में 18 शहरों में आयोजित की जा रही है। इसके लिए 9.15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें: SEED 2023 Result: सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन का परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

जेईई मेंस शेड्यूल में हुआ बदलाव

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस साल एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेंस परीक्षाओं के लिए परीक्षा के दिन से सिर्फ दो-तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जेईई मेंस परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेईई मेंस का आयोजन 24, 25, 29, 30 और 31 जनवरी व 1 फरवरी को दो शिफ्ट में होगा। इसके अलावा बात की जाए तो पेपर 2 के लिए 28 जनवरी को सिर्फ दूसरी शिफ्ट में परीक्षा होगी। वहीं, नई टाइम टेबल में से 27 जनवरी की दोनों शिफ्ट और 28 जनवरी की पहली शिफ्ट को हटा दिया गया है। बता दें कि उक्त बात की जानकारी एनटीए के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है।

ये भी पढ़ें: UPTET Notification 2023 in Hindi: यूपी टीचर एलिजिबिलिटी 2023, जानिए कब आएगा फॉर्म, कब होगी परीक्षा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version