JEE Main Exam 2023: जेईई मेन परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस ये है – jeemain.nta.nic.in. जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार से शुरू हो गए हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2023 है।
जेईई मेन परीक्षा 2023 डेट्स
जेईई मेन 2023 परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा। एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख
फॅार्म की लास्ट डेट ही आवेदन शुल्क भरने की भी लास्ट डेट 12 जनवरी 2023 है। फीस इनमें से किसी भी माध्यम से भरी जा सकती है- क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई। एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार एग्जाम सिटी की घोषणा जनवरी माह के दूसरे हफ्ते में की जा सकती है। एडमिट कार्ड जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते में डाउनलोड किए जा सकेंगे।
Also Read: Best Career Options:12 वीं पास छात्र भी जीआईएस में बना करियर करियर ,यहां देखे इससे जुड़ी खास बातें
दो सेशन में होगी परीक्षा
जेईई मेन एग्जाम (2023-24) दो सेशन में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सेशन जनवरी 2023 के महीने में आयोजित होगा और दूसरा सेशन अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सेशन की तारीख जारी कर दी गई है। अभी जेईई मेन के पहले सेशन में केवल जनवरी सेशन ही उपलब्ध है। अगले सेशन में अप्रैल सेशन दिखेगा जिसके बाद कैंडिडेट्स उसे चुन सकते है।
सेशन 2 के लिए फिर खुलेगी विंडो
इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी जानकारी के अनुसार सेशन 2 के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से खुलेगी और जब ऐसा होगा तो इस संबंध में पब्लिक नोटिस भी जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी गई हैं।
Also Read: CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड ने अपने छात्रों को किया अलर्ट, परीक्षा अपडेट के लिए चेक करें वेबसाइट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।