NEET UG 2023 को पास करना है तो 48 घंटे पहले फॉलो करें ये खास टिप्स! टेंशन की होगी छुट्टी

NEET UG 2023 : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि की NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST की परीक्षा होने में बहुत ही कम समय बचा है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों पर काफी प्रेशर है। 7 मई को ये एग्जाम आयोजित किया जाएगा। NEET UG 2023 का एडमिट Admit Card भी जारी कर दिया गया है। आवेदक neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड निकाल भी सकते हैं और चेक भी कर सकते हैं। इस बार नीट यूजी की परीक्षाओं में 1872341 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है। ऐसे में आवेदकों के ऊपर काफी स्ट्रेस भी है। जिससे निकलने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे आप फॉलो कर सकते हैं और अपने स्ट्रेस को कम कर सकते हैं।

शॉर्ट नोट्स रिवाइज

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय बचा है। इसलिए जरुरी नोट्स का बार-बार रिवीजन करते रहें। ऐसा करने से आप सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को कवर कर लेंगे और आपका बोझ भी कम हो जाएगा।

एग्जाम के बारे में ज्यादा न सोचे

जब तक एग्जाम न हो जाए तब तक किसी से इसको लेकर बार-बार बात न करें बल्कि पढ़ाई के बाद जो भी समय बचे उस समय में दूसरी एक्टिविटी करें। इससे आपकी टेंशन कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

डाइट का रखें ध्यान

नीट का एग्जम 7 मई को आयोजित किया जाएगा। इसलिए अपने खाने और डाइट पर कंट्रोल रखें। क्योंकि टाइट बिगड़ने से अगर तबितय खराब हुई तो आपका सारी मेहनत खराब हो जाएगी। इसलिए अपनी डाइट का ध्यान रखें।

फिजिकल एक्टिविटी

एग्जाम से पहले किसी न किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी यानि की कोई गेम जरुर खेलते रहें। इससे आपका शरीर और दिमाग ज्यादा एक्टिव रहे हैं और आप चीजों को सही तरीके से कर पाएंगे। इसके साथ ही आपका स्ट्रेस भी कम हा जएगा।

इसे भी पढ़ें:NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे

Exit mobile version