NTA Ph.D Entrance Test: पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरुरी ख़बर है। मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा इस सत्र से कॉमन पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित की जाएगी। इसके जरिए देश की कई यूनिवर्सिटीज में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लिया जा सकेगा। फिलहाल एनटीए ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) के लिए एक कॉमन NTA PhD Entrance Test आयोजित करने की योजना बनायी है। इसके मद्देनजर इन सभी के पीएचडी कोर्स में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी को इन प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
Ph.D Entrance Test: पहले होती थी अलग-अलग परीक्षा
जानकारो हो कि पूर्व में बहुत सी यूनिवर्सिटीज के पीएचडी कोर्स में दाखिला के लिए NTA द्वारा अलग-अलग परीक्षा का आयोजन किया जाता था। वहीं, BBAU द्वारा अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी। BHU ने एकीकृत एमफिल-पीएचडी कोर्सों के लिए रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम (RET) आयोजित की थी। ध्यान दें कि अब NTA Ph.D Entrance Test के माध्यम से ही इन विश्वविद्यालयों के Ph.D कोर्स में नामांकन मिल सकेगा। जो भी उम्मीदवार Ph.D में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन करना चाहते हैं, वे Ph.D Entrance की ऑफिशियल वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन करने की आखिरी तारीख 8 सितंबर 2023 है।
NTA Ph.D Entrance Test: ये है एग्जाम पैटर्न
NTA Ph.D Entrance Test में प्रश्न पत्रों का माध्यम भाषा के पेपर को छोड़कर अंग्रेजी में होगा। वहीं, परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी। बताया गया है कि Common Ph.D Entrance Test का पेपर दो भागों में रहेगा। जानकारी के अनुसार, पहला भाग अनुसंधान पद्धति पर आधारित रहेगा और दूसरा भाग अभ्यर्थियों द्वारा चयनित विषय पर केंद्रित होगा। वहीं, प्रश्न पत्र में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। एक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होंगे। ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। इसके लिए बताया गया है कि किसी प्रश्न का गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिए जाएंगे। जानकारी हो कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित होगी। बहरहाल, परीक्षा को लेकर किसी भी तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लिए NTA द्वारा जल्द ही तिथि की घोषणा की जाएगी। काम की बात ये है कि इस Ph.D Entrance Test में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई उम्रसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन अभ्यर्थियों को उस विश्वविद्यालय के मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा, जहां वह एडमिशन लेना चाहते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।