JEE Main 2023: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन बीते मंगलवार, 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है। परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप तक लेख के जरिए हम लगातार पहुंचा रहे हैं। परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ताजा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें ड्रेस कोड को लेकर जानकारी साझा की गई है। बताया गया है कि अभ्यर्थियों को हर हाल में इन नियमों का पालन करना होगा। उक्त बात की जानकारी एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एनटीए के दिशा-निर्देश के अनुसार ड्रेस कोड को फॉलो करना है। ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उम्मीदवारों के लिए नीचे एनटीए के ताजा नोटिफिकेशन को बताया जा रहा है इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि लेख को अंत तक पढ़ें।
जेईई मेन ड्रेस कोड
मालूम हो कि इस साल एनटीए जेईई मेन 2023 परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चल रही है। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक का है। जेईई मेन्स एग्जाम देने जा रहे हैं अभ्यर्थी को कम हील वाली चप्पल या सैंडल पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना है। ध्यान दें कि परीक्षा आयोजक ने ने बंद जूतों पर पाबंदी लगाई है। वहीं, परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को हाफ टी-शर्ट पहन कर सेंटर पर जाना है।
इन बातों का रखें ख्याल
जेईई मेन 2023 परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि एनटीए द्वारा जारी तमाम नियमों का पालन करें। बताया गया है कि फुल स्लीव टी-शर्ट पहनकर परीक्षा सेंटर में उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी धार्मिक या प्रथागत कारणों से विशिष्ट पोशाक पहनते हैं तो परीक्षा केन्द्र पर उनकी अतिरिक्त तलाशी ली जाएगी। जेईई मेन 2023 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की परमिशन नहीं है। सभी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को फेस मास्क लगाना जरुरी है। परीक्षा से जुड़े अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।