अगर आप भी कर रहे हैं UPTET परीक्षा की तैयारी, तो ये टिप्स दिलाएंगी अच्छे मार्क्स

UPTET Exam Preparation: कई लड़कियां और लड़कें टीचर बनने का सपना देखते हैं, तो ऐसे में कई उम्मीदवार UPTET की परीक्षा तैयारी करने की सोच रहे होंगे। वैसे तो हर राज्य में टीचर के लिए होने वाले एग्जाम की योग्यता अलग होती है, लेकिन हम बात करें यूपी राज्य के द्वारा आयोजित होने वाले UPTET एग्जाम की, तो यहां टीचर बनने के लिए इस परीक्षा को क्लियर करना होता है। आइए जानते हैं कि अगर आप इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको ये टिप्स अच्छे मार्क्स दिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बच्चों को कोचिंग क्लास जॉइन कराने से पहले जानें फायदे और नुकसान, कितना पड़ता है इसका असर

सिलेबस को समझना है बहुत ही जरूरी

किसी भी एग्जाम की तैयारी उसके सिलेबस से होती है और इसके लिए सबसे पहले सिलेबस को समझना बेहद ही ज़रूरी होता है। किसी भी तैयारी कर रहे उम्मीदवार को सिलेबस अच्छे से पढ़ना और समझ लेना चाहिए। इसके साथ ही पहले सालों के कुछ क्वेश्चन पेपर को भी देखना चाहिए। इसके जरिए एग्जाम में आने वाले हर टॉपिक के बारे में पता लगता है।

बेहतर स्टड़ी मटेरियल है जरूरी

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स के पास अच्छा और बेहतर स्टडी मटेरियल होना बहुत ही जरूरी है। इसके जरिए एग्जाम की तैयारी काफी अच्छे तरीके से पाएगी और परीक्षा का समय बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इसके साथ ही आप यूपी टीईटी के मॉडल पेपर को भी हल करते चलें।

नोट्स बनाना है काफी जरूरी

इस एग्जाम की तैयारी करते समय आप नोट्स जरूर बनाएं, क्योंकि अपने द्वारा बनाए हुए नोट्स के जरिए पढ़ने से तैयारी काफी अच्‍छी होती है। इसके अलावा आखिरी समय में इन नोट्स का फायदा उम्मीदवार को होता है। अपने नोट्स में केवल उन ही चीजों को लिखना चाहिए जो बेहद ही जरुरी होती हैं और इन्हे प्रत्येक दिन कम से कम एक बार जरूर रीवाइज करना चाहिए।

टारगेट बनाना है जरूरी

UPTET की परीक्षा का सिलेबस काफी ज्यादा बड़ा होता है और इस एग्जाम को इसके बिना पूरा नहीं किया जा सकता है। इसलिए कैंडिडेट्स को यह सिलेबस एक तय समय में पूरा करने के लिए अपना टारगेट बनाना काफी जरुरी है और किसी भी टारगेट को एक बेहतर टाइमटेबल के जरिए ही बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Kota: सुसाइड हब बनता जा रहा कोटा! 10वें फ्लोर से कूदकर एक और छात्र ने की आत्महत्या, हैरान कर देने वाली है वजह

Exit mobile version