JEE Main 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन दे रहे बिहार के छात्रों के लिए एक अच्छी ख़बर है। बिहार के छात्रों के लिए अब एक फरवरी को होने वाली जेईई मेन की परीक्षा पहले की तिथि यानी अब 27 जनवरी को शिफ्ट की जाएगी। इस बाबत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक वीनीत जोशी ने जानकारी दी है। जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”बिहार के छात्रों के जेईई मेन की परीक्षाएं पहले की तिथि 24, 25, 29 या 31 जनवरी को शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे राज्य के छात्रों का नुकसान नहीं होगा और छात्र जेईई मेन की परीक्षा सेवंचित नहीं होंगे।”
छात्रों के सामने खड़ा हुआ संकट
दरअसल, जेईई मेन परीक्षा और बिहार में बोर्ड की परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद परीक्षा के टकराने की बात सामने आ रही थी। बोर्ड परीक्षा की बात करें तो एक फरवरी को BSEB की मैथ्स की परीक्षा है और इसी दिन जेईई मेन की परीक्षा भी थी। इसके विरोध में सबसे अधिक बिहार बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे थे जिनकी परीक्षा एक फरवरी को है और उसी दिन जेईई मेन की परीक्षा भी है। इसके अतिरिक्त कई विद्यार्थी ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिनकी 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों में टकरा रही है। इसे लेकर बिहार बोर्ड के हजारों विद्यार्थी चिंतित और परेशान नजर आ रहे थे। हालांकि, इस सबके बीच आज आई खबर से बिहार के छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं।
जानने योग्य बातें
बिहार के बोर्ड के वह छात्र जो जेईई मेन की परीक्षा दे रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए वे परीक्षा एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर विजिट करें। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को बता दें कि जेईई मेन 2023 के पेपर पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और संख्यात्मक प्रश्न शामिल होंगे। बताया गया है कि पेपर 1- जेईई मेन के बीई, बी टेक पेपर में तीन खंड शामिल होंगे – गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान और इसमें 90 प्रश्न शामिल होंगे। वहीं, पेपर 2ए- बी आर्क पेपर में तीन खंड होंगे – गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग और इसमें 82 प्रश्न होंगे। जबकि पेपर 2बी- जेईई मेन परीक्षा के बी प्लानिंग पेपर में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित प्रश्न शामिल होंगे और इसमें 105 प्रश्न होंगे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।