JNVST2023: कक्षा 6 में अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने वाले माता पिताओं के लिए एक खुशखबरी है। जो लोग अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन नवोदय विद्यालय में कराना चाहते थे और जो अभी तक नहीं करा सके थे। उनके लिए नवोदय विद्यालय समिति की ये खबर बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। समिति ने कक्षा 6 के सत्र 2023-24 में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। प्रवेश लेने के इच्छुक और योग्य छात्र के अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 (JNVST2023) के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब इस परीक्षा रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख एक बार फिर बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। आपको बता दें कक्षा 6 की परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के नतीजे जून माह में घोषित कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
रजिस्ट्रशन के लिए योग्यता
कक्षा 6 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र का कक्षा 3,4 तथा 5 में पास होना जरुरी है। छात्र का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना चाहिए।
जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
आइए स्टेप वाई स्टेप समझकर कर सकते हैं परीक्षा का रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1. आपको सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navosdaya.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. इसके बाद कक्षा VI के रजिस्ट्रेशन के लिए साइट पर क्लिक करें।
स्टेप 3. जरुरी जानकारी भरकर संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और एक बार सभी भरी हुई जानकारी ठीक से जांच लें।
स्टेप 4. फार्म को सबमिट करेके उसे फाइल कॉपी के लिए डॉउनलोड कर लें।
स्टेप 5. प्रिंट आउट ले लें।
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से कराई जाने वाली इस परीक्षा की बात करें तो इसका पैटर्न कुछ इस प्रकार होगा।
मेंटल एबिलिटी के 50 नंबर के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनको हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। इस पेपर के अंदर 25 नंबर के गणित के 20 प्रश्नों को पूछा जाएगा। जिन्हें 30 मिनट में हल करना होगा। इसी प्रकार लेंग्वेज टेस्ट में 25 नंबर के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें भी हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Sarkari Naukri 2023: इस महीने नौकरियों की भरमार, यहां जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।