GATE 2025: गेट परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तारीख में बड़ा बदलाव, जानें क्या है नई अपडेट

GATE 2025

GATE 2025

GATE 2025: इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षण यानी की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट है। गेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की तारीख में बदलाव हो गया है। 24 अगस्त से यानी की आज से रजिस्ट्रेशन शुरु होना था, लेकिन अब तारीखों में बदलाव हो गया है। अब 28 अगस्त से आवेदक इस बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन में बदलाव किया है।

कहां और कैसे आवेदन करें?

इच्छुक उम्मीदवार नई तारीख से gate2025.iitr.ac.in. आधिकारिक साइट पर जाकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 सितंबर है। वहीं, उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकेंगे। गेट 2025 की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से लेकर 16 फरवरी 2025 तक के बीच में हो सकती हैं। गेट 2025 का आवेदन करते हुए छात्रों को अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, स्नातक डिग्री की जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क भरना होगा। ये शुल्क किसी भी कार्ड के माध्यम से और UPI के द्वारा किया जा सकता है। इस दौरान आवेदक को आधारकार्ड, पैन कार्ड वोटर आईडी, पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण पेपर्स की जरुरत पड़ेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version