ये हैं भारत की सिर चकरा देने वाली सबसे कठिन Exams, छात्र सालों साल करते हैं तैयारी

Exams

Exams: जब कभी परीक्षा की बात होती है तो लोग अकसर घबरा जाते हैं। लेकिन भारत का हर युवा किसी न किसी चाज के कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा है। कोई डिग्री के लिए तो कोई जॉब के लिए परीक्षाओं को क्लियर करने की तैयारियों में जुटा है। ये परीक्षाएं इंसानों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम भारत में होने वाली सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। इन परीक्षाओं के कारण बच्चे घर छोड़कर मीलों दूर किसी शहर में पढ़ने जाते हैं। कई बच्चे इसमें सफल होते हैं तो कई असफल हो जाते हैं। ये परीक्षाएं बहुत ही कठिन होती हैं।

UPSC की परीक्षा है सबसे कठिन

हमारे देश में लाखों लोग IAS और IPS बनने का सपना देखते हैं। जिसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं। इसके लिए उन्हें UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) के कठिन एग्जाम का पास करना पड़ता है। यह भारत का सबसे कठिन एग्जाम है। इस परीक्षा के रिजल्ट और वैकेन्सी का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है। यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा हर साल देश भर में कराई जाती है। अगर आंकड़ों की मानें तो इस परीक्षा में हर साल 10 लाख से ज्यादा लोग बैठते हैं। इस परीक्षा में 2 रिटेन राउंड (प्री और मेन्स) होते हैं और 1 इंटरव्यू राउंड होता है। यहां तक पहुंचना बहुतों का सपना होता है लेकिन यहां तक मुश्किल से 0.1 प्रतिशत लोग ही पहुंच पाते हैं।

ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

IIT JEE Exam

IIT JEE का एग्जाम भी बेहद कठिन होता है। यह हर इंजीनियर का सपना होता है कि वो IIT (Indian Institute of Technology) में जाकर पढ़ाई करे। यह एग्जाम साइंस के छात्रों के लिए होता है। इस एग्जाम के लिए भी दो राउंड क्लियर करने होते हैं 1. मेन्स 2. एडवांस। अगर आवेदक दोनों में अच्छे नंबर लाता है तो भारत के सबसे फेमस इंजीनियरिंग कॉलेज में जाकर पढ़ सकता है। इस एग्जाम में भी लाखों की संख्या में लोग बैठते हैं। इनमें से मात्र 0.71 प्रतिशत लोग ही सिलेक्ट हो पाता है।

CLAT का एग्जाम भी है कठिन

CLAT का फुल फॉर्म Common Law Admission Test होता है। कानून और न्याय के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले लोग CLAT की तैयारी करते हैं। इसे क्लियर करने के बाद आप देश के सबसे बेहतरीन कॉलेजों में पढ़ने जा सकते हैं। इस परीक्षा में 50000 से ज्यादा लोग बैठते हैं। इस क्षेत्र में कॉलेजों में सीट कम होती हैं जिसके कारण परीक्षा काफी मुश्किल होती है।

मुश्किल है CAT क्वालिफाई करना

क्या आप जानते हैं कि CAT (Common Admission Test) का एग्जाम  IIM में एडमिशन पाने के लिए दिया जाता है। इस एग्जाम को पास करने वाले छात्रों को भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लेने का मौका मिलाता है। इस एक्जाम को पास करने के बाद लोगों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का और अच्छा पैकेज मिलने के चांसेज बढ़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version