Exam Notification: CTET परीक्षा के साथ अन्य मुख्य परीक्षाओं की तारीख भी सामान्य हो गई हैं। नौ जनवरी को देश का विभिन्न शहरों में सी टेट की परीक्षा होगी। दूसरी ओर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी,धानबाद के स्टूडेंट्स की मुशकिलें बढ़ गई हैं। विश्र्वविद्यालय ने नौ जनवरी से बीएड सेकंड सेमेस्टर, एमएड सेकंड सेमेस्टर व एमए इन एजुकेशन सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का ऐलान कर दिया है। इस फैसले के कारण स्टूडेंट्स और अभिभावक मुशकिल में नज़र आ रहे हैं।
छात्रों की परेशानी
छात्रों ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा है कि बीएड, एमएड व एमए इन एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने सीटेट का भी आवेदन किया है। यूनिवर्सिटी नौ जनवरी से होने वाली परीक्षाओं को शिफ्ट करें। उन्होंने यूनिवर्सिटी के वरीय अधिकारियों से छात्रहित के चलते नौ जनवरी को होनी वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।
विवि परीक्षा नियंत्रक डॅा सुमन कुमार वर्णवाल ने कहा है कि छात्रों व शिक्षकों से इस संबंध में जानकारी मिली है। छात्रों के इस परेशानी पर विचार किया जा रहा हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।