CUET UG Exam 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। CUET UG की परीक्षा इस बार तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। मालूम हो कि यूजीसी द्वारा पिछले साल (2022) मार्च में घोषणा कर कहा गया था कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश परीक्षा को एक सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही आयोजित की जाएगी। वहीं, इस सबके बीच आ रही ख़बर की मानें तो परीक्षा को तीन पालियों में आयोजित करने की तैयारी है। इस बात की पुष्टि UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने पीटीआई से बातचीत करते हुए की है।
CUET UG Exam 2023 को लेकर यूजीसी चेयरमैन ने दी ये अहम जानकारी
गौरतलब है कि यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार (UGC Chairman M. Jagadesh Kumar) ने पीटीआई को दिए गए एक साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट अब तीन पालियों में आयोजित किया जाएगा। यूजीसी चेयरमैन ने साक्षात्कार के दौरान आगामी योजनाओं को लेकर भी कई अहम बातें कही। इनमें उन्होंने जेईई और एनईईटी (JEE and NEET) जैसी महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं के साथ इसके विलय की योजना पर बात करते हुए कहा कि इन सबके लिए कम से कम दो साल पहले घोषित की जाएगी। बातचीत के दौरान यूजीसी चेयरमैन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) की तैयारी को लेकर कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए तैयारी की गई हैं कि CUET-UG का दूसरा संस्करण दोष मुक्त हो।
CUET UG Exam 2023 के सफल आयोजन के लिए की गई ये तैयारी
यूजीसी चेयरमैन ने पीटीआई (PTI) को दिए गए साक्षात्कार (Interview) में कहा कि साल 2022 की परीक्षा के दौरान ऐसा पाया गया कि कई गड़बड़ियां हुई थीं, लेकिन इस साल की परीक्षा से पूर्व सभी समस्याओं का हल निकाल लिया गया है। परीक्षा आयोजक द्वारा छात्रों के अनुभव (Experience) को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की गई है। इसके अलावा यूजीसी चेयरमैन (UGC Chairman) ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।