CUET-UG Exam 2023: उम्मीदवारों ने उपराज्यपाल से लगाई गुहार

Cuet ug 2023

Cuet ug 2023

CUET-UG Exam 2023: सीयूईटी-यूजी परीक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों की परेशानी दूर नहीं हो पायी है। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के उम्मीदवारों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर एग्जाम सेंटर प्रदेश के भीतर रखवाने की मांग की है। पिछले दिनों मनोज सिन्हा ने इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बात की थी। जिसके बाद स्थानीय उम्मीदवारों की परीक्षा इस आश्वासन के साथ स्थगित की गई थी कि उनका परीक्षा केंद्र राज्य के भीतर ही रहेगा। लेकिन रामबन जिले के कई उम्मीदवारों को जो एडमिट कार्ड मिले हैं, उसके परीक्षा केंद्र 300 किलोमीटर दूर पंजाब के जालंधर या अन्य शहरों में हैं।

यह भी पढ़ें: CUET PG 2023: एडमिट कार्ड को लेकर छात्र परेशान, 60 कोर्स के एग्जाम रीशेड्यूल

परेशानी में छात्र

बता दें कि एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी की परीक्षा 5 से 17 जून तक होनी है। जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों को भरोसा दिलाया गया था कि उनके परीक्षा केंद्र राज्य में ही रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रामबन के कई उम्मीदवारों को प्रदेश के बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, जिसे लेकर उम्मीदवार असमंजस में हैं। रामबन जिले के उम्मीदवारों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इस मामले पर तत्काल ध्यान देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: DU SOL: डिग्री वितरण मेले में क्यों मची भगदड़? क्या हैं नए निर्देश?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version