CUET UG Admit Card 2023: सीयूईटी यूजी की आखिरी चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 12 जून को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड और एग्जाज सिटी स्लिप में दिए गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का कहना है कि जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें बाद के चरण में एडमिट कार्ड मिल जाएंगे। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 12 जून के बाद है, उनके एडमिट कार्ड आगे जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
12 से 17 जून तक फाइनल फेज
सीयूईटी यूजी की छठे और आखिरी चरण की परीक्षा 12 जून से 17 जून 2023 तक देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ और cuet.samarth.ac.in पर अपडेट रहें।
हेल्पलाइन
यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी यूजी 2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची या प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या जांचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है या फोन नंबर 011-40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकता है।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1: सीयूईटी की वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाएं
स्टेप 1: ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर एक लॉग इन पेज दिखाई देगा
स्टेप 3: अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि भरें और ‘Download Admit Card’ पर क्लिक करें
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 5: एडमिट कार्ड सेव कर लें और एक प्रिंटआउट लें
यह भी पढ़ें:BS Degree: अब नए नाम की डिग्रियां, आर्ट्स पढ़ें या साइंस, मिलेगी बीएस, एमएस डिग्री!
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।