CUET- PG 2023: अगले एकेडमिक सत्र के लिए सीयूईटी पीजी एग्जाम की तारीख हुई घोषित, यहां जाने पूरी जानकारी

CUET- PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूजीसी के चेयरमैन ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा की- एनटीए 1 जून से 10 जून 2023 सीयूईटी पीजी की परीक्षा (CUET PG 2023) आयोजित करेगी। इसके साथ ही मार्च के मध्य में परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया जाएगा। जो भी छात्र इस टेस्ट के माध्यम से एडमिशन लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे। यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट के माध्यम से यह भी कहा कि सीयूईटी पीजी स्कोर के आधार पर पीजी में एडमिशन लेने का बेहतर मौका है।

Also Read: CBSE Practical Exam Date Sheet 2023: बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं प्रेक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां करें चेक

CBT मोड में होगी परीक्षा 

स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए इस वर्ष 30 से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए गए थे। आगामी भी सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

Also Read: SRCC DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली हैं भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version