CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET PG

CUET PG

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा 5 जून से 17 जून को विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है। आवेदन कर चुके उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर लॉग इन कर परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:UGC NET 2023: यूजीसी नेट फेज -1 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बता दें कि 12 जून तक होने वाली पीजी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अभी तक नहीं आए हैं, उन्हें जल्द ही एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाएंगे।

हेल्पलाइन

यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (पीजी) -2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची या प्रवेश पत्र डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह cuet-pg@nta.ac.in पर ई-मेल लिख सकता है या 011 40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकता है।

एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

यहां हम बता रहे हैं कि उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर, ‘CUET (PG) 2023 एडमिट कार्ड’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक लॉग इन पेज दिखाई देगा।

स्टेप 4: अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें:Uttarakhand: डेढ़ साल में ही UKPSC के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया, जानिए पूरा मामला

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version