CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए सीबीएसई ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस बार सीटेट परीक्षा 20 अगस्त, 2023 को ऑफलाइन मोड में करायी जाएगा। सीबीएसई की ओर से जारी सूचना में कहा गया है, “सीटेट के 17वें संस्करण के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अब सीटेट परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर (ओएमआर) के माध्यम से 20 अगस्त, 2023 (रविवार) को देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।”
पहले ऑनलाइन टेस्ट होना था
सीटेट परीक्षा की अधिसूचना गत अप्रैल में जारी हुई थी। 26 मई तक इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। उस समय सीटेट का कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट कराने की बात कही गई थी। लेकिन 9 जून को जारी हुए नोटिस में सीबीएसई ने कहा कि सीटेट की परीक्षा अब ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।
यहां मिलेगी पूरी जानकारी
सीटेट के सिलेबस, पात्रता, भाषा, परीक्षा केंद्र और अन्य जानकारियों परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ से प्राप्त की जा सकती हैं।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
सीटेट परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं।