CTET 2022 Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड 28 और 29 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रहा हैं। परीक्षा का आयोजन 243 परीक्षा शहरों में किया जाएगा। इस बार पहले के मुकाबले परीक्षा शहरों और केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। इसके पीछे का कारण उम्मीदवारों की एग्जाम सेंटर तक पहुंचने की यात्रा को कम करना है। परीक्षा में 2.59 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। उम्मीदवार सीटीईटी 2022 का एडमिट कार्ड इस आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
CTET Admit Card 2022: उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ CTET एडमिट कार्ड 2022 की एक कॉपी अपने साथ लानी होगी। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की ओरिजनल फोटो होनी चाहिए।
CTET 2022 Exam Day Guidelines
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा अपना पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर जाना होगा. यह सरकार द्वारा अनुमोदित पहचान पत्र होना चाहिए जैसे – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
उम्मीदवारों को अपनी पानी की बोतल, मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने आदि भी लाने होंगे।
इसके अलावा किसी भी उम्मीदवार को कोई भी इलैक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CTET 2022 Reporting Time: CTET पेपर 1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय की देरी से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे पहुंचें। वहीं, CTET पेपर 2 के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में दोपहर 12 बजे तक पहुंच जाएं।
Also Read: Teacher Recruitment 2022: हरियाणा में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए अप्लाई करने की लास्ट डेट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।