नकल पर चला चाबुक, जयपुर में REET Exam के मद्देनजर इंटरनेट किया गया बंद

REET Exam 2023: सोमवार को यानी आज राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) का आज तीसरा दिन है और परीक्षा के लेवल 2 के दो पेपर आयोजित होने हैं जिसमें से पहली पाली में संस्कृत का पेपर हो चुका है। यह सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हुआ। वहीं दूसरी परीक्षा इंग्लिश की होनी है जो कि दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब से होंगे अप्लाई

पेपर लीक का आया मामला सामने

आपको बता दें कि रीट परीक्षा के पहले दिन REET Mains Exam के पेपरलीक का मामला सामने आया था, जिसके बाद जोधपुर पुलिस ने दावा किया कि गिरोह के पास जो प्रश्न पत्र मिले मिले हैं, वो असली एग्जाम से मैच नहीं हो रहे और इसे पुलिस ने इसे एक अफवाह करार दिया है। इसको ध्यान में रखते हुए आज जयपुर में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण नकल जैसी घटनाओं को रोकना बताया गया है।

जयपुर में आज रहेगा इंटरनेट बंद

REET Mains Exam का संस्कृत और इंग्लिश के पेपर का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रहा है और इस एग्जाम के लिए राज्य में 176 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही इंटरनेट बंद है। इस REET Mains Exam के संस्कृत और इंग्लिश के पेपर को 1.18 लाख उम्मीदवारों देंगे।

राजस्थान के टोंक जिले में अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

वहीं रविवार को राजस्थान के टोंक जिले में रीट एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों का जमकर हंगामा देखने दौरान। हंगामें की मुख्य वजह परीक्षा केंद्र पर हिंदी के प्रशन पत्र का कम होना बताया गया है। जिस कारण परीक्षार्थियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया दें कि शनिवार को जोधपुर में पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह को पकड़ा गया था। इसके अलावा पुलिस ने उदयपुर जिले से भी एक ऐसे उम्मीदवार को गिरफ्तार था जो कि किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर दे रहा था।

ये भी पढ़ें: ICSI CS Executive June 2023: कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल जून 2022 सत्र के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें डिटेल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version