SSC CPO PST PET Admit Card 2023: सीपीओ पीएसटी-पीईटी का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

SSC CPO PST PET Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने सीपीओ पीएसटी-पीईटी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वो रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर ssckkr.kar.nic.in, sscner.org.in, sscer.org and sscnwr.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट के लिए जारी एडमिट कार्ड को कर्नाटक-केरल रीजन, नॉर्थ ईस्ट रीजन, ईस्टर्न रीजन और नॉर्थ वेस्टर्न रीजन की संबंधित वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in, sscner.org.in, sscer.org and sscnwr.org पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अन्य जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट व इनके क्षेत्रीय साइटों पर जारी आधिकारिक अधिसूचना को एक बार अवश्य पढ़ लें।

नवंबर में हुई थी परीक्षा

गौरतलब है कि एसएससी सीपीओ परीक्षा का आयोजन पिछले साल 2023 में 9 से 11 नवंबर के बीच किया गया था। इसके परिणाम 27 दिसंबर 2023 को घोषित किए गए थे। आयोग के अनुसार, इस परीक्षा में करीब 63945 पुरुष और 4419 महिला उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। मालूम हो कि दिल्ली पुलिस और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में महिला उप-निरीक्षकों और कार्यकारी उप-निरीक्षकों के लिए इस एसएससी सीपीओ (SSC CPO) भर्ती में कुल 4300 पद शामिल हैं। इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़ें: TSPSC Group 3 Recruitment: तेलंगाना के इन विभागों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें किसके लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

ये भी पढ़ें: Mp Patwari Recruitment परीक्षा के लिए इस दिन आएगा एडमिट कार्ड, इस तारीख तक कर लें फॉर्म में सुधार

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version