CLAT Exam 2023: 6 दिसंबर को जारी होगा क्लैट का Admit Card, जानें कब होगी परीक्षा और कब तक आएगा रिजल्ट

CLAT Exam 2023

CLAT Exam 2023: देश भर में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिलों के लिए CLAT (Common Law Admission Test) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल क्लैट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को किया जाना है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छह दिसंबर को Admit Card जारी किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से किया जा रहा है। अगर आपने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है तो  06 दिसंबर 2022 से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किए जाएंगे।  

यूजी-पीजी दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा

बता दें कि CLAT भारत में 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित यूजी और पीजी कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस बार यह परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होने वाली है। CLAT 2023-24 के लिए अंतरिम Answer Key 18 दिसंबर 2022 को जारी की जाएगी और आपत्तियां 19 दिसंबर 2022 को आमंत्रित की जाएंगी। अंतिम Answer Key 24 दिसंबर 2022 को जारी की जाएगी। इसके साथ ही बता दें कि रैंक सूची दिसंबर महीने के ही अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी।

क्या है परीक्षा का पैटर्न

क्लैट यूजी परीक्षा के लिए 150 प्रश्न और क्लैट पीजी परीक्षा के लिए कुल 120 प्रश्न होते हैं। CLAT में पांच खंड हैं जो कि क्वांटेटिव टेक्निक, इंग्लिश, करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग आदि हैं। इस परीक्षा में हर सही जवाब के लिए एक नंबर निर्धारत है। इसके अलावा इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है। एक गलत जवाब पर आपका 0.25 नंबर भी कट जाएंगा।

कैसे डाउनलोड करें CLAT 2023 का एडमिट कार्ड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। इसके बाद एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। इसके बाद CLAT पंजीकरण संख्या या आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालें। इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें।

Exit mobile version