CHSL Exam 2023: सचिवालय में नौकरी के आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन बाकी

SSC CHSL 2023

SSC CHSL 2023

CHSL Exam 2023: अगर आप 12वीं के बाद सीधे सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह मौका आपको एसएससी के जरिए मिल सकता है। एसएससी ने सचिवालय तथा विभिन्न विभागों से जुड़े 1600 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL) का आयोजन कराया जाएगा। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जून, 2023 है। अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो अभी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

पदों की जानकारी और वेतन

CHSL Exam 2023 के तहत कुल 1600 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसमें विभिन्न केंद्रीय विभागों, मंत्रालयों एवं कार्यालयों में क्लर्क, सचिवालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं। ग्रुप ‘सी’ में लोवर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हैं। लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) का वेतन स्तर-2 के तहत 19000-63200 रुपये है। डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) का वेतन स्तर-4 के तहत 25500-81100 रुपये और वेतन स्तर-5 के तहत 29200- 92300 रुपये है। डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’ का वेतन 25500- 81100 रुपये तक है।

यह भी पढ़ें: CUET-UG Exam 2023: उम्मीदवारों ने उपराज्यपाल से लगाई गुहार

परीक्षा और चयन प्रक्रिया

CHSL Exam 2023 की परीक्षा टीयर-I व टीयर-II दो चरणों में होगी। दोनों ही परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप होंगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रहेगी। अधिसूचना के अनुसार टीयर-I की परीक्षा अगस्त में जबकि टीयर-2 के लिए अभी कोई जानकारी नहीं है। दोनों चरण की परीक्षा पास करने के बाद स्किल टेस्ट होगा। स्किल टेस्ट पास करने के बाद ही नियुक्ति दी जाएगी।

योग्यता एवं फीस


इस पद के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। पदों के अनुसार कम से कम आयु 18 वर्ष मांगी गई है, और अधिकतम आयु 25 है। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

रजिस्ट्रेशन फीस– अनारक्षित/ओबीसी/ ईडब्लूएस की फीस 100 रुपये होगी। वहीं आरक्षित उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा सभी कैटेगरी महिलाओं से भी फीस नहीं ली जाएगी।

यह भी पढ़ें:SSC EXAM DATE SHEET 2023 :  एसएससी ने सभी एग्जाम की जारी की डेट शीट, यहां करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version