CBSE Practical Exam Date Sheet 2023: बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं प्रेक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां करें चेक

CBSE Practical Exam Date Sheet 2023: सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 02 जनवरी 2023 से शुरू होंगी। बोर्ड ने पहले ही परीक्षा तारीख जारी कर दी थी और अब प्रैक्टिकल एग्जाम का डिटेल्ड शेड्यूल भी जारी कर दिया है। वे छात्र जो इस साल सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे रहे हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि किस विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा किस दिन आयोजित होगी।

एक सप्ताह से ज्यादा समय तक चलेगी परीक्षा

सीबीएसई के मुताबिक साल 2023 के प्रैक्टिकल एग्जाम 02 जनवरी 2023 से शुरू होंगे और 14 फरवरी 2023 तक चलेंगे। शेड्यूल देखने के लिए आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं – cbse.gov.in. यहां से दसवीं और बारहवीं दोनों क्लास का प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल चेक किया जा सकता है। इसके साथ ही cbse.nic.in से भी जानकारी पा सकते हैं।

Also Read: Indian Coast Guard ने स्टेज-1 परीक्षा के जारी किए परिणाम, इस तरह डाउनलोड करें रिजल्ट

कब तक आएंगी थ्योरी परीक्षा की तारीखें

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड थ्योरी परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल इसी हफ्ते जारी हो सकता है। एक बार जारी होने के बाद ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर शेड्यूल चेक किया जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल

सीबीएसई का डिटेल्ड शेड्यूल जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं cbse.gov.in
यहां होमपेज पर Main Website नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर Latest सेक्शन में जाएं और CBSE Class 10 Date Sheet 2023 या CBSE Class 12 Date Sheet 2023 पर क्लिक करें।
इतना करते ही डेटशीट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
सीबीएसई के थ्योरी एग्जाम सिंग्ल टर्म में आयोजित होंगे. परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी।

Also Read: इंदौर के इस कॉलेज में शिक्षकों ने किया Ragging का भांडा फोड, छात्रों के खिलाफ होगी कार्यवाही

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version