CBSE CTET 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि की CBSE ने अपने बेहद महत्वपूर्ण एक्जाम Central Teacher Eligibility Test CTET का जुलाई 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। CBSE में शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है। आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इसकी जानकारी भी ले सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं। CBSE के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मई है और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 मई है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको CBSE CTET एग्जाम को पहले ही अटेम्ट में पास करने की कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आजमाकर आप एक झटके में इस एग्जाम को पास कर सकते हैं।
सिलेबस के अनुसार तैयारी
अगर आप CBSE CTET एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण ये है कि, आज सिलेबस के अनुसार तैयारी करें। ऐसे करने से आप हर सवाल के जवाब से अपडेट रहेंगे। क्योंकि एग्जाम पेपर सिलेबर के हिसाब से ही तैयार किया जाता है।
सीटेट मॉक टेस्ट
एग्जाम पास करने के लिए उम्मीवार को अधिक से अधिक प्रैक्टिस की जरूरत होती है। ऐसे में आपके लिए अच्छा रहेगा कि , आप ज्यादा से ज्यादा सीटेट मॉक टेस्ट में भाग लें और इसमें पूछे गए सवालों का जवाब दें।
पुराने प्रश्न पत्र
CBSE CTET का एग्जाम पास करने के लिए पिछले पुराने सालों के प्रश्नपत्र आपकी काफी मदद कर सकते हैं। इसलिए जितना हो सके। पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें । इससे आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी और आप सभी प्रश्नों के उत्तरों से अपडेट रहेंगे।
एग्जाम पैटर्न
CBSE CTET एक्जाम को निकालने के लिए सबसे पहले आपको एग्जाम के पैटर्न के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इसलिए जब आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हों तो आपको इसके पैटर्न की जानकारी होना बेहद जरुरी है।
नेगेटिव मार्किंग
CBSE CTET के एग्जाम की खास बात ये है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इसलिए सभी सवालों का सही जवाब दें। प्रश्न पत्र को हल करते हुए महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें और सभी सवालों का जवाब दें।